Skip to main content

Posts

Showing posts with the label leftover food

Leftover Recipes For Your Children

Hello friends, How are you all? I hope everyone will be efficient and strictly following the lock-down  in these difficult circumstances.   Well, in a way, this time is difficult and if you think, most happiness is also found in this time when the whole family is together. Along with this, children's expectations have also increased because now they cannot get pizza from outside as before.   In such a situation, I have come up with some easy recipes that you can make immediately and children will also like them very much. 1. Paratha Pizza   Ingredients: • Laftover Stuffed Parathas of vegetables • Tomato Sauce or Pizza Sauce • mozzarella cheese • A bell pepper • 1 onion • Origeno • Chili Flax    Oil as required Method: Bake the paratha with oil. Bake from one side, keep the baked portion upwards. Spread pizza sauce over it and add cheese. Cut the capsicum and onion into pieces and decorate. Sprinkle the oregano and chili flax and grill in the o...

बचे हुए खाने को दें नया स्वाद, फूड्स फॉर मूड्स रेसिपीज़ के साथ

नमस्कार दोस्तों कैसे है आप सब ? आशा करती हूँ सब कुशल से होंगे और इन कठिन परिस्थितियों में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कर रहे होंगे। वैसे एक तरह से ये समय मुश्किल का है और अगर सोचा जाये तो सबसे ज्यादा खुशियाँ भी इसी समय में मिली हैं, जब पूरा परिवार साथ है।  साथ ही बच्चों की फरमाइशें भी बढ़ी हैं क्युकी अब वो पहले की तरह बाहर से पिज़्ज़ा नहीं मंगवा सकते। ऐसे में मै कुछ इजी रेसिपीज़ लेकर आयी हूँ जिन्हे आप झटपट बना सकते हैं और बच्चों को भी ये बहुत पसंद आएँगी। १.  पराँठा पिज़्ज़ा  सामग्री: सब्ज़ियों के भरवां परांठे बचे हुए  टोमेटो सॉस या पिज़्ज़ा सॉस  मोज़रेला चीज़  एक शिमला मिर्च  १ प्याज़  ऑरिगेनो चिली फलैक्स  आवश्यकतानुसार तेल  विधि : परांठे को तेल लगाकर सेंक लें।  एक तरफ से सेंककर, सेंका हुआ भाग ऊपर की तरफ रखें।  उस पर पिज़्ज़ा सॉस फैलाकर चीज़ डाल दें। शिमला मिर्च और प्याज़ को लच्छों में काटकर सजा दें। ऑरिगेनो और चिली फलैक्स छिड़ककर ओवन में चीज़ पिघलने तक ग्रिल करें।  पिज़्ज़ा की तरह काटकर परोसें।  नोट...