Skip to main content

Posts

Showing posts with the label dum aloo

(Punjabi Tadka) Punjabi Recipes Part - 1

Hello friends, Hope, you all will be happy and healthy in your homes. How can anyone forget Punjabi food, when we talk about Indian food. That is why I have brought Punjabi recipes for you today. So, let's start: Punjabi Daal Makhni Ingredients: Two and a half cups of Urad dal (soaked) 1/4 cup Rajma (soaked) 2 tsp Ginger-Garlic paste 2 tbsp Tomato Puree 1 tsp Red Chili powder, Coriander powder, Garam Masala powder Salt as per taste 2 tbsp Ghee Half cup Fresh Cream Half cup White Butter Whole Spices: • 3–3 Cloves, whole Black pepper and Cardamom • 1 Star flower • 1 piece of Cinnamon, tie all these spices in a cloth and make a bundle Method: Add urad dal, rajma, a bundle of spices, salt and water as required in the cooker and let it whistle once. Then reduce the flame and cook it for 10 minutes till the daal melt. Remove the masala bundle from the daal. Mash it and keep aside. Heat the ghee in the pan, add ginger garlic paste and tomato puree ...

(पंजाबी तड़का) पंजाबी रेसिपीज भाग - १

नमस्कार दोस्तों, आशा करती हूँ, आप सभी अपने घरों में सुखी और स्वस्थ होंगे। भारत में जब बात खाने की होती है तो पंजाबी खाना को कोई कैसे भूल सकता है। इसीलिए में आज आपके लिए पंजाबी रेसिपीज़ लेकर आयी हूँ। तो शुरू करें : पंजाबी दाल मखनी सामग्री: ढाई कप उड़द दाल (भिंगोई हुई) १/४ कप राजमा (भिंगोया हुआ) २ टीस्पून अदरक लहसुन का पेस्ट  २ टेबल स्पून टमाटर का पेस्ट  १-१ टीस्पून लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला पाउडर  नमक स्वादानुसार  २ टेबल स्पून घी आधा कप फ्रेश क्रीम  आधा कप वाइट बटर साबुत मसाले: ३-३ लौंग, साबुत काली मिर्च और इलाइची  १ स्टार फूल  दालचीनी का १ टुकड़ा, ये सभी मसाले कपडे में बांधकर पोटली बना लें  विधि: कुकर में उड़द दाल, राजमा, मसलों की पोटली, नमक और आवश्यकतानुसार पानी डालकर १ सीटी आने दें। फिर आंच धीमी करके १० मिनट तक तक दाल के गलने तक पकाएं। आंच से उतारकर मसाला पोटली निकाल लें। ठंडा होने पर मैश कर लें।  कड़ाही में घी गरम करें, उसमे अदरक लहसुन पेस्ट और टमाटर प्यूरी डालकर घी छोड़न...