नमस्कार दोस्तों कैसे है आप सब ? आशा करती हूँ सब कुशल से होंगे और इन कठिन परिस्थितियों में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कर रहे होंगे। वैसे एक तरह से ये समय मुश्किल का है और अगर सोचा जाये तो सबसे ज्यादा खुशियाँ भी इसी समय में मिली हैं, जब पूरा परिवार साथ है। साथ ही बच्चों की फरमाइशें भी बढ़ी हैं क्युकी अब वो पहले की तरह बाहर से पिज़्ज़ा नहीं मंगवा सकते। ऐसे में मै कुछ इजी रेसिपीज़ लेकर आयी हूँ जिन्हे आप झटपट बना सकते हैं और बच्चों को भी ये बहुत पसंद आएँगी। १. पराँठा पिज़्ज़ा सामग्री: सब्ज़ियों के भरवां परांठे बचे हुए टोमेटो सॉस या पिज़्ज़ा सॉस मोज़रेला चीज़ एक शिमला मिर्च १ प्याज़ ऑरिगेनो चिली फलैक्स आवश्यकतानुसार तेल विधि : परांठे को तेल लगाकर सेंक लें। एक तरफ से सेंककर, सेंका हुआ भाग ऊपर की तरफ रखें। उस पर पिज़्ज़ा सॉस फैलाकर चीज़ डाल दें। शिमला मिर्च और प्याज़ को लच्छों में काटकर सजा दें। ऑरिगेनो और चिली फलैक्स छिड़ककर ओवन में चीज़ पिघलने तक ग्रिल करें। पिज़्ज़ा की तरह काटकर परोसें। नोट...
Very nice dish
ReplyDelete